Post office scholarship: 6 से 9 तक के छात्रों उठायें 6000 छात्रवृत्ति का लाभ, पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आज के हमारे इस लेख में हम आपको post office scholarship के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे। जैसे कि हम सभी जानते हैं की पोस्ट ऑफिस  द्वारा अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की स्कीम के बारे में बताया जाता है।  इसी तरह  एक नई स्कीम स्टार्ट हुई है जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना।  पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना को दीन दयाल स्पर्श योजना के नाम से भी जाना जाता हैं।  पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से भारतीय पोस्ट ऑफिस  द्वारा देश के जो भी योग्य छात्र-छात्राएं  हैं, उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

इस पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना  के अंतर्गत कक्षा छठी से लेकर नौवीं तक के विद्यार्थी पात्र होते हैं। जिन्हें 1 वर्ष में ₹6000 की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है। इस लेख में हम आपको यहां पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना की पात्रता, इसमें लगने वाले documents, Application Form आदि के बारे मे बताएंगे।

post office scholarship

Post office scholarship योजना क्या है :-

पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना कक्षा छठी से 9वी में पड़ने वाले सभी विद्यार्थियों को दी जाती है। इस योजना को दीन दयाल स्पर्श योजना भी बोला जाता है। जो भी इस योजना के लिए आवेदन करने वाले हैं। उन्हें यह बता दें, कि यह छात्रवृत्ति 10 छात्र एवं 10 छात्रों को भी प्रदान की जाने वाली है। जिसके तहत छात्र-छात्राओं को ₹500 प्रति माह दिए जाने वाले है।पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना Account के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त देश के विद्यालय के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना स्कूलों के लिए है, पोस्टल स्टैंप और पोस्टल हिस्ट्री का अध्ययन कराया जाता है। यानी के इस पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप  Application Form Apply करने वाला विद्यार्थी क्लब का सदस्य होना जरुरी है।  

 

Post office scholarship योजना हेतु पात्रता :-

  1. पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता छात्र या छात्रा है देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं और इसके साथ वे स्कूल में डाक टिकट क्लब के सदस्य भी हो। तभी इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकेंगे। 
  2. academy qualification की बात की जाए तो तो उनका रिकार्ड अच्छा होना चाहिए। मान लीजिए यदि नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं और इस छात्रवृत्ति का फायदा उठाना चाहते हैं तो पिछली कक्षा class 8th में 60% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  3. आपको यह भी बता दें कि स्कॉलरशिप सूचना के तहत कक्षा 6 से लेकर 10 तक के विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं। परंतु शर्त यह है कि वह पिछली कक्षा में 60% अंकों से परीक्षा को उत्तीर्ण  हो तभी इसका लाभ मिल पाएगा।
  4. पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए शैक्षिक योग्यता के प्रतिशत में एससी एसटी ओबीसी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी जाएगी।
  5. 29 अगस्त तक छात्र अपने नजदीकी पोस्टल सीनियर सुप्रेडिएंट के पास आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। 25 सितंबर को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। जिसमें सोशल साइंस, स्पोर्ट्स, कल्चर, और फ़िलॉटली के प्रश्न पूछे जाने वाले है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप पोस्ट ऑफिस को email भेज सकते हैं। आप पोस्टल सीनियर सुप्रेडिएंट को contact कर सकते हैं।

Yeh bhi padheBPL Cerificate Apply

Post office scholarship योजाना हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजाना में आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य लाभार्थी विद्यार्थियों को निम्न जरुरी दस्तावेजों की जरूरत होगी है, जो निम्न प्रकार है 

  1. आवेदक का स्थाई प्रमाणपत्र
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. आवेदक का Bank Account details 
  4. आवेदक का पासपोर्ट size photo 
  5. आवेदक का मोबाइल नंबर 
  6. शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज आदि।

Post office scholarship योजना का उद्देश्य :-

post office scholarship योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना हैं जो मेधावी हो तथा डाक टिकट का संग्रह करने में रुचि रखते हो | इसी के साथ साथ ही जो विद्यार्थी भारतीय संस्कृति उपलब्धियों (Indian Culture And Achievements) से सम्बंधित हैं। उन्हें इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा | पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना  के माध्यम से छात्रों को प्रतिमाह ₹500 की स्कॉलरशीप राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जायेगी | जिससे की विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सहायता मिल सकेगी | पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना को दीन दयाल स्पर्श योजना भी कहा जाता है हमने ऊपर बतलाया ही है। तो यदि कोई इस नाम से बोले तो आप कंफ्यूज न हो।

 

Post office scholarship योजना के लाभ :-

  1. post office scholarship योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से छात्रों को बहुत सारी लाभ दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत प्रदान करायी जाती हैं | सरकार के द्वारा इस योजना के तहत प्रदान कराए गए कुछ लाभ इस प्रकार हैं-
  2. पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना के तहत वर्ग 6वीं से लेकर 9वीं तक के 10-10 छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जावेगी |
  3. भारत सरकार के तरफ से पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रवृति के रूप में प्रत्येक माह ₹500/- रूपए प्रदान कराए जाने वाले है अर्थात छात्रों को सालाना ₹6000/- प्रदान कराया जाएगा |
  4. योग्य विद्यार्थियों को भारतीय डाक विभाग की तरफ से इस योजना के तहत मिलने वाली राशि डायरेक्ट उनके bank account  में ट्रांसफर किया जाएगा

 

Post office scholarship योजना हेतु आवेदन process :-

  1. सर्वप्रथम आपको पोस्ट ऑफिस की official website  पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने hone page open हो जायेगा। Home page पर स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी का पेज आपको दिखेगा, उसपर click कर दे।
  3.  सारी डिटेल्स के लिए official notification को डाउनलोड कर लें।
  4. अब online आवेदन पत्र की link पर click करें।
  5. सारी जानकारी अच्छे से व ध्यानपूर्वक भरे। लास्ट में दस्तावेजों को upload कर दे।
  6. अब submit button पर click कर दे।

 

Conclusion :-

आज का हमारा लेख post office scholarship योजना पर था। इससे जुडी सारी जानकारी जैसे की आवेदन करने की process , आवश्यक documents, लाभ, पात्रता आदि बतलाया है। यदि आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़े और जानकारी ले। Process के लिए   दी गई steps को ध्यान से follow करे। पोस्ट ऑफिस स्कॉलरशिप योजना  एक अच्छा मौका है। यह सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ में  सबसे अच्छी योजनाओ में से एक है। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करे। ताकी जो इससे वंचित हैं वे भी इसके बारे में पड़कर इसका लाभ उठा सकें।

Leave a Comment