Sauchalay Online Registration 2023: फ्री सोचालय के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया मिलेंगे पूरे 12000 रुपए

Sauchalay Online Registration 2023 : सभी जानते हैं कि देश भर में स्वच्छ भारत अभियान का संचालन किया जा रहा है। तथा इस अभियान को लेकर जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। आज का हमारा यह लेख शौचालय योजना पर ही है। यह अभियान  केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने की एक मुहीम आरंभ की जा रही है।

इस अभियान का नाम  शौचालय योजना है। आज हम आपको शौचालय योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में देंगे। आप हमारे इस लेख को पढ़कर इस योजना से संबंधित सभी मुख्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की कैसे Free Toilet Yojana के अंतर्गत online apply करना है तथा इस योजना का लाभ प्राप्त कैसे कर सकते हैं।

Sauchalay Online Registration 2023: फ्री सोचालय के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया मिलेंगे पूरे 12000 रुपए

शौचालय योजना क्या है:-

शौचालय योजना केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई है। शौचालय योजना के माध्यम से उन सभी घरों में निशुल्क शौचालय बनवाए जाएंगे जिसमें शौचालय नहीं बना हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा 2 October 2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण SBM आरंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य 2 october 2019 तक सभी ग्रामीण घरों में शौचालय बनवाया जाना था। यह मिशन अब वर्ष 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

अभी तक देश भर में लगभग 10.9 crore व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनवाए जा चुके हैं। सरकार के द्वारा Free Toilet Yojana के अंतर्गत ₹10000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती थी। जिसके माध्यम से शौचालय का निर्माण किया जाता था। परंतु अब इस राशि को बढ़ाकर ₹12000 कर दिया गया है। शौचालय योजना  देश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित जरूर होगी। 

 

शौचालय योजना का उद्देश्य:-

शौचालय  योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना है। शौचालय योजना के माध्यम से लाभभर्तियों को अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी। जिसके माध्यम से वे अपने घर में शौचालय का निर्माण कर पायेंगे। यह योजना देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को सुधारने में भी काम करेगी।  शौचालय योजना देश के नागरिकों के जीवन को सुधारने का भी काम करेगा। सरकार द्वारा अब तक 10 crore से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।  शौचालय योजना को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

 

शौचालय योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • Bank Passbook 

 

शौचालय योजना के लिए पात्रता :-

  • शौचालय निर्माण कराने के लिए सरकार द्वारा कुछ जरूरी मापदंड निर्धारित किए गए हैं आपको उनको ध्यान में रखकर पात्रता के अनुसार ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • शौचालय योजना के अंतर्गत मात्र पात्र व्यक्तियों को ही इस योजना का लाभ दिया जावेगा।
  • शौचालय  अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • सरकार की शौचालय योजना की अनुदान राशि का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • शौचालय  अनुदान योजना में online आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  •  शौचालय योजना में  आवेदन करने हेतु आपके पास वोटर कार्ड होना जरुरी है|
  • जिनके घर में पहले से शौचालय नही बना हुआ है केवल उन्हीं को इस योजना का पात्र माना जावेगा मतलब की वही इसका लाभ उठा सकते हैं।

 

शौचालय योजना की विशेषताएं:-

  • केंद्र सरकार के द्वारा शौचालय योजना आरंभ की गई है।
  • शौचालय योजना  के माध्यम से उन सभी घरों में निशुल्क शौचालय बनवाए जाएंगे जिनके घरों में शौचालय नहीं है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा 2 October 2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण SBM आरंभ किया गया।
  •  शौचालय योजना  का प्रमुख उद्देश्य 2 october 2019 तक सभी ग्रामीण घरों में शौचालय बनवाना था।
  • शौचालय योजना के इस मिशन को अब वर्ष 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • अभी तक देश में लगभग 10.9 crore तक व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनवाए जा चुके हैं।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ₹10000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती थी। जिसके माध्यम से शौचालय का निर्माण किया जाता था।
  • अब इस राशि को बढ़ाकर ₹12000 तक कर दिया गया है।
  • यह योजना देश के नागरिकों को सशक्त बनाने का काम करेगी।
  • इन सभी चीजों के अलावा शौचालय योजना के संचालन से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

शौचालय योजना सब्सिडी कैसे ले :-

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत प्हर एक परिवार को शौचालय का निर्माण करने हेतु सरकार द्वारा ₹12000 की अनुदान राशि दी जाने वाली है। यदि आप भी प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत शौचालय का निर्माण कराना चाह रहे हैं तो इसके लिए सरकार ने online आवेदन process को शुरू किया  है|

जिसके द्वारा आप  इसमें हिस्सा लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको नीचे बतलाई है। जिससे की आप भी इस अनुदान राशि का लाभ उठा सकते है बस आपको इसके लिए online आवेदन करना है और आप भी ₹12000 सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकेंगे।

 

शौचालय योजना के अंतर्गत online आवेदन करने की process :-

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की official website पर जाना है।
  • अब आपके सामने home page open हो जायेगा। 
  • Home page पर आपको शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन करें के option पर click करना है।
  • ऐसा करने के बाद आपकी screen पर आवेदन form open हो जायेगा।
  • अब आपको मांगी  गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है।
  • अब आपको सभी required documents को upload करना है।
  • अब आपको submit button पर click करना है।
  • अब आपकी आवेदन की process complete हो गई है।

 

शौचालय योजना के लिए offline आवेदन करने की process :-

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या ग्राम प्रधान के पास जाना है।
  • अब आपको वहा से शौचालय योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद आपको सभी documents attach करना है।
  • अब आपको यह form संबंधित कार्यालय में जमा करना है।
  • इस तरह से आप शौचालय योजना के अंतर्गत offline आवेदन कर पायेंगे।

Conclusion:-

आज का हमारा लेख  शौचालय योजना शौचालय योजना  पर था। इससे जुडी सारी जानकारी जैसे की आवेदन करने की process online व offline दोनों, आवश्यक documents, उद्देश्य, पात्रता आदि बतलाया है। यदि आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़े और जानकारी ले। Process के लिए   दी गई steps को ध्यान से follow करे।  स्‍वच्‍छता हमारे जीवन में बहुत जरुरी होती हैं। हम स्वच्छ रहेंगे तो ही हम बीमारियो से लड़ सकेंगे। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करे।

Leave a Comment